चहनियां /– बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शनिवार की सुबह 6 बजे को खेल के विवाद में मनबढ़ युवक ने 26 वर्षीय युवक रामकिशोर गुप्ता को चाकू मार फरार हो गया, लहूलुहान हालत देख उनके भाई ने सीधे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां इलाज चल रहा है। घायलावस्था में रामकिशोर ने बलुआ थाने में तहरीर दिया है।
बताया जा रहा है कि बलुआ के रहने वाले रामकिशोर गुप्ता पुत्र श्रीकांत गुप्ता बलुआ बाल्मीकि इंटर कालेज में शाम को क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच वहां मौजूद नीरज साहनी से कुछ विवाद हो गया। उसने फोन करके अखिलेश पासवान को बुलाया, जो पहले ही चाकू लिया था। मनबढ़ ने आते ही पेट मे चाकू भोंक दिया। दूसरा वार करने से पहले ही रामकिशोर ने हांथ पकड़ लिया। वहां मौजूद अन्य खेल रहे बच्चों ने चाकू छीनकर पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि लहूलुहान हालत में उसके भाई ने उनको लेकर सीधे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में बलुआ एसओ ने बताया कि इनके पिता द्वारा तहरीर दिया गया है। दूसरे पक्ष को भी चोट लगी है। पूरे मामले की जांच चल रही है। दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने का हक नहीं है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

“रिपोर्ट-आनंद कुमार”


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock