लखनऊ। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम एक बैठक का आयोजन किया है। बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, आबकारी मंत्री, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री के अलावा इन विभागों से संबंधित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव अभी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी सहित सभी जिलों के एडीजी सीपी, डीसी, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। इस बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा भी मुख्यमंत्री के द्वारा की जाएगी।
आज सुबह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने शिक्षा आयोग के गठन को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में सीएम योगी में बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में विशेष माध्यमिक उच्च और तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक ही आयोग बनाने का फैसला लिया था। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी इसी नए आयोग के माध्यम से किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि TET समय पर हो।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ एकल अवसरीय पंजीकरण (OTR) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को काफी सुविधा होगी। https://otr.pariksha.nic.in के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.