मेरठ में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छाया : सुनील शर्मा

खतौली/मेरठ। मुजफ्फरनगर की कवाल कांड से चर्चा में आई खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में आज बी योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी राजकुमार सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर एक जनसभा का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप लगाया योगी आदित्यनाथ ने कहा की कव्वाल का बवाल सपा का कलंक था एक समय था जब व्यापारी गुंडों के डर से शामली और आसपास का क्षेत्र छोड़कर पलायन करना चाहते थे लेकिन आज व्यापारी नहीं गुंडे पलायन कर चुके हैं सीएम ने कहा की सुरक्षा और आस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी साथ ही अपील की कि पेशेवर और माफियाओं को अपने बीच में मत घुसने देना अपराधी और माफिया जिस भाषा में समझेगा उन्हें उसी भाषा में समझाया जायेगा। श्रीमती राजकुमारी के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा किशन 2017 और 2022 में उन्होंने जितना वोट डाला था इस बार उतना ही वोट पड़ना चाहिए। इसके बाद सीएम मेरठ में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए मेरठ में उन्होंने 517 करोड़ों रुपए की 376 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock