धार जिला ब्यूरो , राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर , विश्व आदिवासी दिवस सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया सांस्कृतिक , समाज सुधारक, महापुरुष, व आदि का संदेश देते हुए वाहन रैली व नुक्कड़ सभा हुई
जय आदिवासी युवा शक्ति जयस सरदारपुर द्वारा आदिवासी दिवस पर मांगोद से वाहन रैली निकाली जिस दौरान जिला महासचिव डिकै कमल राज, तहसील अध्यक्ष अखिलेश डावर,ब्लाक अध्यक्ष अमझेरा, रामप्रसाद भुरिया , संरक्षक भारतसिह खराड़ी, आदिवासी टंट्या भील सेना अध्यक्ष बालुसिंह बारिया,आदि का जगह जगह भव्य स्वागत किया एवं सरदारपुर क्षेत्र के अमझेरा, मांगोद ,दसाई ,खुटपला, बरमंडल, लाबरिया, संदला ,से होते हुए राजोद नगर में भ्रमण कर राजोद अनाज मंडी पर रेली सम्पन्न होने के बाद वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किए जिस दौरान भारतसिह खराड़ी से चर्चा करने पर बताया कि भारत ही नहीं, दुनिया के तमाम हिस्‍सों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज व गैर आम लोगों से अलग है. समाज की मुख्‍यधारा से कटे होने के कारण ये पिछड़ गए हैं. इस कारण भारत समेत तमाम देशों में इनके उत्‍थान के लिए, इन्‍हें बढ़ावा देने और इनके अधिकारों की ओर ध्‍यान आकर्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार 1994 को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था. इसके बाद से हर साल ये दिन 9 अगस्‍त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है

इस दौरान अखिलेश डामोर , सुनील डावर , जितेंद्र पटेल, बाबुलाल औसारी , भागीरथ औसारी , आनंदराम परमार ,पवन मेड़ा ,पिरु गणावा ,राघव मेड़ा, राहुल सरपंच,पीरु सरपंच राकेश चरपोटा ,राकेश मोरी , मनोहर मकवाना ,संतोष मुनिया ,दिलीप निनामा व आदिवासी समाज जन उपस्थित थे


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock