एशिया कप में फाइनल में जगह बनाने से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम खराब स्थिति मे थी परंतु उसको विकेटकीपर रिजवान ने पार लगा ही दिया कोलंबो में गुरुवार को भी बादल बरसे और बारिश के कारण मैच पहले 45 ओवर फिर 42 ओवर कर दिया गया। पाकिस्तान ने एक समय 130 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए टीम संकट में थी लेकिन रिजवान ने इफ्तिखार के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर टीम को 42 और में 250 रनो के पार पहुंचा दिया रिजवान के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने भी शानदार पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 42 ओवर में 252 रन का स्कोर चेंज कर लिया और श्रीलंका यह मुकाबला दो विकेट से जीत गई। पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेती है पाकिस्तान की टीम ने पांच बदलाव किये जो की चौका देने वाले थे उसमें से उनके इमाम उल हक को टीम में जगह ही नहीं मिली और इस बार उन्होंने मौका दिया अब्दुल्ला शफीक को पाकिस्तान की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते हुए अब्दुल्ला शफीक ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की पर उनमें अनुभव की कमी के कारण अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। बाबर आजम ने आज फिर निराश किया और अपना विकेट श्रीलंका की टीम को आसानी से दे दिया पाकिस्तान की टीम की जिम्मेदारी अब थी रिजवान और इफ्तिखार के हाथों में इफ्तिखार पर पाकिस्तान की टीम में सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है रिजवान बेशक से अच्छा खेला पर आखिरी में वह अपने बल्लेबाजी इतनी तेज नहीं कर पाए जितनी उनसे अपेक्षा की जाती है नहीं तो पाकिस्तान का स्कोर यहां पर 270 के पार हो सकता था।252 का स्कोर इस स्थिति में आसान नहीं था पर श्रीलंका की धमाकेदार शुरुआत रही और पहले ही ओवर में कुशल परेरा ने शाहीन अफरीदी को धो डाला। पाकिस्तान की टीम वही दबाव में दिख रही थी तभी उन्हें शादाब खान की शानदार फील्डिंग की वजह से कुशल पड़ेगा रन आउट हो गए उसके बाद निशांका और मेंडिस के बीच शानदार साझेदारी होती है 50 रन की, जिससे श्रीलंका मजबूत पकड़ बनाए रखती है फिर उनका विकेट शादाब खान लेते हैं समाराविक्रमा और मेंडिस के बीच में फिर 100 रनकी साझेदारी लगती है जिससे श्रीलंका एक तरफा इस मैच में बढ़त बनाए रखती है पर फिर उनका भी विकेट गिर जाता है और उनके साथ ही कुशल मेंडेस भी चल पड़ते हैं जिस वजह से श्रीलंका के एक समय पर 210 रन पर चार विकेट होते हैं पर इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि श्रीलंका के लगातार चार विकेट गिर जाते हैं। श्रीलंका की पारी को संभालते हैं आशालंका जो कि फिलहाल श्रीलंका की तरफ से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज लग रहे हैं उन्होंने श्रीलंका को पिछले काफी सारे मैच जिताए है जो कि श्रीलंका के हित में रहे हैं तो इस मुकाबले को भी आशालंका ने ही जिताया और उनकी श्रीलंका को इस मैच को जिताने में काफी अहम भूमिका रही अगर हम पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो कोई गेंदबाज इतना प्रभावित नहीं कर पाया पर इफ्तिखार अहमद ने यहां तीन विकेट लिए जो कि हम उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान के जो बेहतर गेंदबाज है वह लेंगे इस मैच के हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है और उनकी गेंदबाजी पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि अगर हारिस और नसीम चोटिल है तो पाकिस्तान की टीम की तरफ से तेज गेंदबाजी में कौन अहम भूमिका निभाएगा और पाकिस्तान का स्पिन का डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आ रहा है जिस पर उनको काफी कम करने की जरूरत है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock