मेरठ। दुनिया की चौथी औद्योगिक क्रांति पर एन. ए. एस. इंटर कॉलेज, मेरठ के सभागार में मेरठ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ.नीरज जोशी ने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले विभिन्न सेंसर , इलेक्ट्रॉनिक मॉडल को प्रस्तुत किया, साथ ही औद्योगिक क्रांति में इंटरनेट की भूमिका और स्मार्ट होम एवं स्मार्ट फैक्ट्री सिस्टम की तकनीकि को समझाया।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार ने बच्चों को ड्रोन के विभिन्न अंगों को जोड़ना व अन्य संबंधित तकनीकी जानकारी दी। ड्रोन विशेषज्ञ यश कंसल ने रोबोटिक्स, 3D प्रिंटिंग, इंटरनेट आफ थिंग्स आदि विषयों को गंभीरतापूर्वक समझाया। कार्यक्रम की शुरुआत ड्रोन विशेषज्ञ अतिथियों के स्वागत और परिचय से हुई। यह कार्यशाला एन.ए.एस. इंटर कॉलेज, मेरठ के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक श्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई। इसमें विद्यालय के विज्ञान में रुचि रखने वाले बहुत से छात्रों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों से भी आए हुए छात्रों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।

ड्रोन विशेषज्ञ यश कंसल ने छात्रों को ड्रोन से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया और यह भी बताया कि छात्र किस प्रकार ड्रोन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं और अपने को अर्थहीनता से मुक्त कर सकते हैं। पूरे कार्यक्रम में ब्लॉसम्स स्कूल, बच्चापार्क में कक्षा चार में अध्ययनरत छात्र ऋतेशमणि शुक्ल अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों के कारण आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार ध्यानी, पुष्पेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, विशांत तेवतिया, डॉ. लीना रस्तोगी, डॉ. सत्यप्रकाश शुक्ल रजत बालियान, श्रीमती पंकज गुप्ता आदि सम्मान्य शिक्षक उपस्थित रहे। कैमरामैन सचिन कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने आयोजकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उन्हें ऐसे आयोजनों के लिए विद्यालय में बार-बार आने के लिए प्रेरित किया।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock