जन भारत TV,गोला(रामगढ़),सुजीत सिन्हा,
लोक आस्था व सूर्य उपासना के चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे एवं चौथे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। गोला प्रखंड के रजरप्पा चौक के नजदीक के गोमती नदी छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छठ समितियों के द्वारा की गई सजावट देखने लायक हैं।
◆सूर्यदेव पूजा समिति का कार्य सराहनीय रहा।
गोला रजरप्पा चौक स्थित गोमती नदी घाट मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा, जहाँ भगवान सूर्य की भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं। सूर्यदेव पूजा समिति द्वारा साज सज्जा एवं लाईट साउंड की व्यवस्था की गई थी। इसमें समिति के अध्यक्ष अनुप ओझा, उपाध्यक्ष विकाश मणि पाठक, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र रवानी, सचिव उज्वल चक्रवर्ती, संजय रवानी, विकाश रवानी,
कार्तिक रवानी, आनंद, हीरा, ऋतिक, सोनू, कृष्णा, प्रकाश सहित समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहाँ स्थापित सूर्यदेव की प्रतिमा की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तथा घाट को लाईट से बहुत अच्छे ढंग से सजाया गया हैं। वहीं प्रखंड के हेमतपुर, डभातू,गोला,बरियातू, बीसा, बंदा, हेसापोड़ा, मगनपुर, कुम्हरदगा,डीमरा, बरलंगा आदि गावों के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्यदेव को हजारों लोगों ने अर्घ्य अर्पित किया।
◆गोला में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोला प्रखंड प्रशासन के द्वारा गोला में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी। वही छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक तैयारी की गई थी। गोला में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा छठ घाटो में स्वास्थय विभाग के द्वारा मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई थी।ताकी किसी भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.