जन भारत TV,लखनऊ,अनुज पाण्डेय,
विगत छः वर्षों से न्यायालय में लम्बित 12460 शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने की माँग को लेकर बचे हुए अभ्यर्थी कई बार धरना कर चुके हैं। लेकिन, सरकार हर बार अदालत में बहना बना कर अगली तारीख़ ले लेती है। कहते हैं योग्यता किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। परन्तु, आज राजधानी के हालातों को देखकर ऐसा वास्तविक प्रतीत नहीं हो रहा है। छः वर्षों से 12460 शिक्षक भर्ती के पूर्ण होने का प्रयास और प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों योग्य आवेदक आज एक बार फिर प्रदेश की राजधानी में शांति पूर्ण ढंग से धरना देने को विवश हैं। जिसके द्वारा, वे सरकार से इस लम्बित भर्ती को अंतिम पद तक पूर्ण करने हेतु आने वाली 21 तारीख़ को न्यायालय में महाधिवक्ता द्वारा प्रपोज़ल को तैयार कर पेश करने का आग्रह कर रहे हैं।
शिक्षक भर्ती को पूरा करने के उद्देश्य से आवेदक आज तड़के दस बजे लखनऊ में शिक्षा मंत्री के आवास के सामने एकत्रित होना शुरू हुए और एक साथ श्री हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के साथ सैंकड़ों आवेदकों ने शिक्षक भर्ती को पूर्ण करने की माँग की। आवेदकों ने बताया कि चाहे कोर्ट में पैरवी हो या धरना, सरकार की ओर से हमेशा उन्हें कोरा आश्वासन ही मिलता है और फिर मिल जाती है अगली तारीख़। धरना शुरू होने के बाद प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को वहाँ से पुलिस बस में भर कर हटा दिया गया और अब वे सभी ईको गार्डन में शांति पूर्ण धरना दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने एक प्रपोज़ल बनाकर भर्ती पूर्ण करने का आश्वासन न्यायालय में दिया था। जिस पर माननीय न्यायाधीश महोदय ने 26 मई को सरकार द्वारा प्रपोज़ल पेश करने का आदेश दिया था। लेकिन, सरकार ने अगली तारीख़ ले ली। अब अगली तारीख़ 21 जुलाई यानी कि परसों है और इस तारीख़ को महाधिवक्ता अदालत में उपस्थित होकर सरकार का पक्ष रखें, इसके लिए अभ्यर्थी इस कड़ी धूप में धरना दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, आज की स्थिति यह है कि लगभग 6500 रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग आधे आवेदक शेष बचे हैं। जिसके चलते अब दोनों पक्षों के सभी आवेदक अंतिम पदों तक भर्ती को पूर्ण करने वाले प्रपोज़ल हेतु सरकार से माँग कर रहे हैं। जिससे कि लम्बे समय से अपनी आजीविका के लिए इंतज़ार कर रहे इस शिक्षक भर्ती के सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सके।
-लखनऊ से अनुज पाण्डेय की रिपोर्ट
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.