श्रीलंका और पाकिस्तान में से जो भी टीम गुरुवार को होने वाला सुपर 4 चरण के मुकाबले में जीतेगी वह एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी रविवार को होने वाले फाइनल में उस टीम को भारतीय टीम से भिडना होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के ही दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है। भारत मंगलवार को सुपर चार के मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम अभी चार अंक लेकर टॉप पर बरकरार है।

पाकिस्तान की टीम ने मैच से पहले लिए बड़े फैसले

पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से बहुत परेशान है जिसने कप्तान बाबर की चिंता बढ़ा दी है। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं जबकि हारिस राफ भी श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। इन दोनों ही गेंदबाजों को सोमवार को भारत के खिलाफ चोट लगी थी इस बीच बुधवार देर शाम पाकिस्तान ने अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी। टीम में पांच बदलाव किए गए हैं नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया है 22 साल के जमान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का मादा रखते हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज भी अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए उनकी टीम ने मुल्तान में एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उनके बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए इसके बाद ही फखर जमान को टीम से बाहर किया गया उनकी जगह मोहम्मद हारिस को अंतिम एकादशी में जगह दी गई है इमाम तथा कप्तान बाबर आजम टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। सलमान आगा की जगह साउद शकील, फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद नवाज, हारिस राफ की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को अंतिम एकादश में जगह दी गई है।

श्रीलंका के वेलालागे पर फिर होगी नजरे

श्रीलंका एक ऐसी मजबूत टीम है जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। लीग चरण में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था लेकिन अतीत का परिणाम गुरुवार को होने वाले मैच में कुछ मायने नही रखता। बांग्लादेश को हराने और भारत को कड़ी चुनौती पेश करने के बाद श्रीलंका ने दिखा दिया कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रीलंका के बड़े खिलाड़ी हसारंगा, चमीरा, लाहिरू चोट होने के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद श्रीलंका को टूर्नामेंट में अपनी युवा टीम उतारनी पड़ी लेकिन वेला लगे पाथीराना, थिक्षणा बहुत ही गजब के दावेदार बन गए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से नजरे वेलालागे पर होंगी। जिन्होंने भारत के विरुद्ध अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था उन्होंने 5 विकेट चटकाने के साथ 41 रन बनाए श्रीलंका की टीम अपने तेज गेंदबाज खास तौर पर राजिता से काफी ज्यादा उम्मीद करेगी क्योंकि वह अभी चार मैच में चार विकेट ही ले पाए हैं लेकिन लगभग छह रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं। श्रीलंका के स्पिनरों ने भारतीय खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उसकी टीम फिर से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरूर करेगी पिच में स्पिनरों के लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock