जन भारत TV,सिरसी(संभाल),
सिरसी के समाजसेवी कौसर भैय्या के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सिरसी में बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर आवाज उठाई गई समाजसेवी कौसर भैय्या ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा सिरसी के अंदर जगह-जगह जर्जर तार लोगों की जान का जोखिम बने हुए हैं लाइट की जरूरत से ज्यादा कटौती की जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश दे चुके हैं कि सब जगह शेड्यूल के हिसाब से लाइट दी जाए उसके बाद भी मुख्यमंत्री जी के आदेश को इस कदर अनदेखा किया जा रहा है सिरसी की लाइट रात को 3–4 घंटे के लिए चली जाती है तो कभी दिन में गायब रहती है जरूरत से ज्यादा लाइट की कटौती रमजान के महीने में और इस भीषण गर्मी में एक बड़ा मसला बनी हुई है लाइट की समस्या बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर डाल रही है लाइट की समस्या को देखते हुए सिरसी की जनता में आक्रोश है हम बिजली के उच्च अधिकारियों से निवेदन करते हैं कि नगर पंचायत सिरसी की बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त कराएं अन्यथा सिरसी की जनता जिसमें आक्रोश भरा हुआ है प्रदर्शन करने लगेगी इस मौके पर मुख्य रूप से जरीफ खा समद अब्बास नैयर अब्बास कमर अब्बास गुप्ता जी हाशिम रजा टीटू अली मेहदी जिया वसीम खान तहसील सादिक अंसार हुसैन सरफराज हुसैन अतीक शरीफ आदि मौजूद रहे
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.