हांडिया(प्रयागराज),जन भारत TV,धीरज द्विवेदी,

देश में बढ़ते आतंकवाद एवं राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या और उसके बाद जिहादी हत्यारों द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को धमकी भरा वीडियो भी जारी करके देश की संप्रभुता को चुनौती देना भारत की जनता एवं विश्व हिंदू परिषद्,बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इसी जघन्य घटना एवं बार बार हो रहे इस्लामिक जिहाद,आतंकवाद तथा मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे घटनाओं के विरुद्ध आज विश्व हिंदू परिषद्,बजरंग दल के नेतृत्व में हंडिया तहसील मुख्यालय पर पदाधिकारियों और हिंदू जनमानस के साथ इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री महेंद्र मौर्य, जिला सहमंत्री विनेक त्रिपाठी,जिला सहसंयोजक बजरंगदल दुर्गेश शुक्ला,पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशीष सिंह,जिला धर्म प्रसार प्रमुख पंकज तिवारी,सत्संग प्रमुख प्रतापपुर आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”,उपाध्यक्ष धनूपुर पंकज शुक्ला,अध्यक्ष हंडिया शिवजीत यादव,मंत्री हंडिया माधवेन्द्र मिश्र,शुभम तिवारी,प्रेम सागर साहू,सत्यम तिवारी,विकास जायसवाल,विपिन मिश्रा बाबा,पिंटू मिश्रा,संगम लाल तिवारी,सुमित तिवारी,अंतिम विश्वास,मिथिलेश केसरवानी,निर्भय पंडित,सूबेदार गुप्ता,शिवा महाराज,प्रमील मिश्र,प्रवीन पाण्डेय,देवेन्द्र सिंह आदि तथा हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रखंडों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदू जनमानस उपस्थित रहा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock