आज विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान कार्यक्रम प्रखण्ड प्रतापपुर गंगापार प्रयागराज के मनुपुर मियां का पूरा बाजार में हुआ जिसमें उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में गंगापार पालक अधिकारी महेश सिंह जी, जिला मंत्री सत्येन्द्र मणि शुक्ल जी,जिला बालोपासना प्रमुख देवेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक दूबे, सत्संग प्रमुख धीरज जी महाराज, उपाध्यक्ष सोमेश केसरवानी, मंत्री किशन पाठक, बजरंग दल संयोजक बृजेश यादव, गौरव केसरी की उपस्थिति में हित चिंतक अभियान के अन्तर्गत आठ सौ लोगों को विश्व हिन्दू परिषद का हितचिंतक बनाया गया। हित चिंतक में मुख्य रूप से मनुपुर व्यापार मंड़ल अध्यक्ष श्री प्रभूनाथ केसरी, श्री बैकुंठनाथ शुक्ल, रामचंद्र केसरी, डाक्टर एम डी त्रिपाठी, हनुमान दास गुप्त, भोलानाथ केसरवानी, पंकज केसरवानी, विकास चन्द्र केसरी, विजय साहू पेंटर, ज्ञानचंद्र केसरी, प्रमोद केसरी, सुरेश केसरी, कन्हैयालाल केसरी, कन्हैयालाल सोनी, ओमप्रकाश सोनी, संजय जायसवाल, रितेश केसरी, सुधीर गुप्ता, शुभम गुप्ता, नीरज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, राकेश सोनी, सुरेश सोनी, श्रवण साहू, सुरेश भोजवाल, प्रांजल मोदनवाल, पप्पू मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता, डाक्टर तापोश, मिंटू जायसवाल, पवन केसरी, बिल्लू केसरी, मंजेश केसरी, सुशील मोदनवाल, पप्पू मोदनवाल, प्रभात मोदनवाल, धीरज साहू, शिवबाबू यादव, शिवजी यादव, लालचन्द्र कनौजिया, सुनील यादव, अमित यादव, कुल्लू मौर्य, मिठाई लाल मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में हित चिंतक अभियान के सहभागी बने।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.