मेरठ। जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया (वी) ने आज बताया कि इसे एसओसी2 टाईप2 अटेस्टेशन मिला है। वर्तमान में यह भारत का एकमात्र दूरसंचार सेवा प्रदाता है, जिसने सफलतापूर्वक एसओसी2 टाईप2 अटेस्टेशन को पूरा कर लिया है। यह उपभोक्ताओं की संवेदनशील जानकारी एवं गोपनीयता को सुरक्षित रखते हुए तथा डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल-ऑफ- सर्विसेज़ (डीडीओएस) अटैक को कम करते हुए डेटा सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों को बरक़रार रखने की वी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

इस अटेस्टेशन पर बात करते हुए सीटीएसओ वी मथन कसिलिंगम ने कहा, ‘‘हमारे उपभोक्ता अपनी सबसे संवेदनशील जानकारी एवं गोपनीय डेटा के लिए हम पर भरोसा करते हैं। यह मान्यता इस बात की पुष्टि करती है कि हमारे द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षा के उपाय सर्वश्रेठ मानकों से युक्त हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर आत्मविश्वास देते हैं कि उनका डेटा सुरक्षित हाथों में है।’’ ‘‘एसओसी 2 कम्प्लायन्स बदलते खतरों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रथाओं को मजबूत बनाने की दिशा में हमारे निरंतर समर्पण को दर्शाता है। वी टीम से मिला सहयोग एवं प्रतिबद्धता सराहनीय है।’’


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock