धार , राहुल सिंह चौहान

बदनावर , राहुल डोडिया ने युवाओं से कहा नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए नशा अपनी जिंदगी और जीवन दोनों और को बर्बाद कर देता है
नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को चिराखन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वहीं कार्यक्रम के संयोजक जितेन्द्र जाट ने कहा नशा एक बुराई है नशा समाज के लोगों के लिए भी दुख दाई है नशा गांव वालों से नशे से युवाओं को बचाने के लिए जागरूक व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की अपील की गांव के पाटीदार धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राहुल डोडिया, विशेष अतिथि अशोक पटेल, जितेन्द्र शर्मा,गट्टू सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि मातृशक्ति अनामिका ठाकुर मौजूद थे अनामिका ठाकुर ने कहा कि नशा करना स्वयं के साथ साथ परिवार को भी बर्बाद करना है। एक बार जिसे नशे की लत लग जाती है वह इसके जाल में फंसता चला जाता है। हमें मिलकर नशे से जंग जीतना है। आपका गांव नशा मुक्त गांव बने। यह लक्ष्य रखे उन्होंने युवाओं को नशा मुक्ति को लेकर संकल्प भी दिलाया कार्यक्रम को संबोधित बनवारी शर्मा ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे अंत में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया इस अभियान के यह अभियान मंगलवार व शनिवार को अलग अलग गांवों में चलाया में जा रहा है समिति के सदस्य गांव गांव जाकर बैठक ले रहे है। जिसमें नशे के दुष्परिणाम बताकर नशा छोड़ने का संकल्प दिलवाया जा रहा है

इस मौके पर सरपंच कालुराम भाभर, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश, पप्पू पाटीदार, बाबुलाल चौधरी, बंटी पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, रमेश चौहान, मनीराम पाटीदार, गोकुल चौधरी, महेश बैरागी, आदि ग्रामीण जन मौजूद थे उपरोक्त जानकारी उमेश पाटीदार ने दी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock