अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। इससे पहले, बाइडेन पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज दुदा से मिलने गए थे. लेकिन वहां से वह अचानक कीव पहुंच गए । रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के एक साल पूरा होने से ठीक पहले जो बाइडन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया है। बाइडन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिका अभी तक दूर से यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाता रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की कीव यात्रा, यूक्रेन के समर्थन का महत्वपूर्ण संकेत है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बाइडन मंगलवार को यूक्रेन के लिए 500 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का एलान करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया है,” कीएव की मेरी यात्रा यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट और अटल प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि करते हैं” बयान में आगे कहा गया है, ” लगभग एक साल पहले पुतिन ने हमला करते हुए सोचा था का यूक्रेन कमजोर है और यूरोप बंटा हुआ. उन्होंने सोचा था कि वो हमें थका देंगे. लेकिन वो बिल्कुल गलत थे.”


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock