हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ( एच.एस.आइ.आइ.डी.सी) की तरफ से आइएमटी मानेसर के नजदीक गांव पातली में ट्रांसपोर्ट नगर एवं वेयरहाउसिग हब तैयार किया गया है। 243 एकड़ में विकसित इस हब में करीब 140 एकड़ जमीन में फ्लिपकार्ट ने अपने वेयरहाउस का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। इससे मानेसर क्षेत्र जल्द ही बड़े लाजिस्टिक हब के रूप में भी उभरेगा।

इस क्षेत्र में पहले भी कई छोटे बड़े वेयरहाउस बने हुए हैं। यह क्षेत्र का सबसे बड़ा वेयरहाउस होगा। इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

यह ट्रांसपोर्ट नगर केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक है। यहां गांव पातली का रेलवे स्टेशन भी नजदीक है। इसके अलावा हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर से रेलवे जंक्शन का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। यह गुरुग्राम-पटौदी रोड पर विकसित है।

आने वाले समय में यह प्रदेश का सबसे बड़ा लाजिस्टिक हब बनने वाला है। यहां निर्माण कार्य शुरू होने से दूसरी छोटी कंपनियों ने भी अपने कार्य शुरू कर दिए हैं।

मानेसर के नजदीक कई कंपनियों के वेयरहाउस बनें हुए हैं। आनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी अमेजन का वेयरहाउस भी जमालपुर में बना हुआ है। इसके अलावा फरुखनगर-जमालपुर रोड पर भी काफी वेयरहाउस बनाए गए हैं लेकिन ये सब निजी जमीन पर बने हुए हैं।

फ्लिपकार्ट कंपनी की तरफ से 140 एकड़ में यह एक सबसे बड़ा सप्लाई सेंटर बनाया जाएगा। यहीं से देश के अधिकतर भागों में सप्लाई की जाएगी। दिल्ली मैं भी डिलीवरी करने में आसानी होगी। यहां से छोटी गाड़ियों के माध्यम से दिल्ली माल पहुंचाया जा सकेगा।

दिल्ली में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए भविष्य में छोटी गाड़ियों से ही कार्य किया जाएगा। ऐसे में यहां से छोटी गाड़ियों के माध्यम से दिल्ली में डिलीवरी की जा सकेगी। इसके साथ ही एनसीआर को भी यहीं से कवर किया जा सकेगा। लाजिस्टिक के जानकारों के अनुसार यह आने वाले समय में प्रदेश का सबसे बड़ा लाजिस्टिक हब बनने जा रहा है। इसको देखते हुए छोटी कंपनियों ने भी इसी तरफ रुख कर लिया है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock