पंकज कुमार बिंद

➡प्रयागराज- सीएम योगी आज प्रयागराज में करेंगे चुनावी जनसभा, मेजा और करछना में सीएम योगी की होगी जनसभा, हंडिया और प्रतापपुर में भी सीएम योगी करेंगे जनसभा, शहर पश्चिमी विधानसभा में भी सीएम योगी की जनसभा, दोपहर 1.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, नंदी चौराहे से नकास कोने तक सीएम योगी करेंगे रोड शो।

➡अयोध्या- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अयोध्या दौरा आज, 11.30 बजे गोसाईगंज के लालगंज में जनसभा, प्रत्याशी अभय सिंह के पक्ष में करेंगे जनसभा, 1.30 बजे अयोध्या धाम में करेंगे रोड शो, राम कथा पार्क-फैजाबाद शहर के गांधी पार्क तक रोड शो, प्रत्याशी पवन पांडे के समर्थन में होगा रोड शो।

➡अलीगढ़- वन विभाग का नया कारनामा आया सामने, महिला की एप्लीकेशन का विभाग ने किया दुरुपयोग, महिला ने परमीशन लेकर कटवाए थे 32 आम के पेड़, उसी एप्लीकेशन से विभाग ने कटवा दिए अन्य पेड़, दूसरे के खेत से 20 और आम के पेड़ कटवा दिए, थाना जवां इलाके के साथा गांव का मामला।

➡कौशांबी- कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक का कौशांबी आगमन आज, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगी डोर-टू-डोर जनसंपर्क, 11 बजे सिराथू में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगी जनसंपर्क, 2.30 बजे मंझनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क।

➡महोबा- अंकुश महान की वतन वापसी से परिजनों में खुशी, राज द्विवेदी के यूक्रेन में फंसे होने से परिजन बेहद परेशान, मेडीकल यूनिवर्सिटी में कर रहा मेडिकल की पढ़ाई, पनवाड़ी ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी का बेटा है राज।

➡बरेली- साइबर ठगी करने वाले 5 साइबर गिरफ्तार, साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फर्जीवाड़ा कर 35 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, तेलंगाना पुलिस ने सीबीगंज से किया गिरफ्तार, दर्जनों ATM,लैपटॉप मोबाइल बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद।

➡सुल्तानपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन, लंभुआ प्रत्याशी सीताराम वर्मा के समर्थन में जनसभा, दोपहर 12 बजे उतरेगा प्रदेश अध्यक्ष का उड़नखटोला, लंभुआ विधानसभा के लंभुआ कस्बे में होगी जनसभा।

➡वाराणसी- आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान आज पहुंचेगें, पंचगंगा घाट पर करेंगे पार्टी के समर्थन में जनसभा, बाबतपुर एयरपोर्ट पर 11.30 पर पहुंचेंगे भगवंत मान, प्रत्याशी डॉ आशीष जयसवाल के समर्थन में करेंगे रोड शो।

➡प्रयागराज- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जनसभा, आज प्रयागराज में चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित, यमुनापार के कोरांव में स्वतंत्र देव करेंगे जनसभा, दोपहर 12 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे स्वतंत्र देव।

➡प्रयागराज- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज करेंगी रोड शो, शहर उत्तरी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, सुबह 10 बजे आनंद भवन से शुरू होगा रोड शो, कटरा लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर समाप्त होगा।

➡गोरखपुर- पेशबंदी करने वाले 1.51 लाख लोग पाबंद, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज में कार्रवाई, 467 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई, 56 मनबड़ों को जिला बदर कराया गया।

➡बांदा- महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, खेत में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, ईंट से कुचलकर की गई महिला की हत्या-एसपी, बिसंडा थाना के बड़ागांव का मामला।

➡प्रतापगढ़- प्रियंका गांधी का प्रतापगढ़ दौरा आज, रामपुर खास के लालगंज में करेंगी रोड शो, 2 बजे से प्रियंका गांधी करेंगी रोड शो, विधायक आराधना मिश्रा के लिए रोड शो।

➡श्रावस्ती- आज 11 बजे श्रावस्ती पहुचेंगे इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे, नुक्कड़ और जनसम्पर्क कार्यक्रम में भी लेंगे भाग।

➡गोरखपुर- मकान का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, 40 हजार की नगदी,लाखों के गहनें हुए चोरी, पिपराइच थाना क्षेत्र के म समदारखुर्द का मामला।

➡मुरादाबाद- अगले 4 दिनों के लिए कचहरी रहेगी बंद, शनिवार से लेकर मंगलवार तक बंद रहेगी, महाशिवरात्रि का पर्व होने की वजह से अवकाश।

➡दिल्ली- देश में 24 घंटों में कोरोना के 13,166 नए केस, 24 घंटों में 26,988 ठीक हुए और 302 मौत हुई, कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,28,94,345 हुई, कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,34,235 हुई, कोरोना से अब तक कुल 4,22,46,884 ठीक हुए, कोरोना से अब तक कुल 5,13,226 मौत हुई।

➡दिल्ली- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टेलीफोन पर बातचीत की, यूक्रेन संकट पर अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत, रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की, ब्लिंकन से फोन कॉल की सराहना करता हूं-एस जयशंकर , यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और इसके प्रभावों पर चर्चा की।

➡दिल्ली- यूरोपियन यूनियन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया, रूस के डिप्लोमेट,बिजनेसमैन को अब EU वीजा नहीं मिलेगा, नए प्रतिबंधों का असर बैंकिंग सेक्टर पर पड़ेगा, प्रौद्योगिकी निर्यात पर 70% तक पड़ेगा असर।

➡दिल्ली- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग, वापस लाने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, छात्रों और नागरिकों को स्वदेश वापस लाने की मांग, SC के वकील विशाल तिवारी ने दायर की जनहित याचिका।

➡दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मीटिंग करेंगे, NATO सदस्यों संग वर्चुअल मीटिंग करेंगे, बाइडेन ने कल अपने संबोधन में कहा था, कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी।

➡दिल्ली- यूक्रेन ने आम नागरिकों को भी हथियार दिए, रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए हथियार दिए, करीब 10 हजार असॉल्ट राइफल दी गई, कीव मीडिया ने मामले की पुष्टि की।

➡दिल्ली- सीबीआई ने आनंद सुब्रमण्यन को गिरफ़्तार किया, गुरुवार रात NSE घोटाले में हुई चेन्नई से गिरप्तारी, चित्रा रामाकृष्णन मामले में सम्भावित ‘योगी’ हैं आनंद।

➡दिल्ली- यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा, यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर से इसकी पुष्टि की, रूसी सेना ने चेर्नोबिल प्लांट पर कब्जा किया।

➡दिल्ली- यूक्रेन पर रूसी हमले का मामला, अब तक 137 नागरिक,सैन्यकर्मी मारे गए, रूसी हमले में करीब 316 लोग घायल हुए।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock