सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शनिवार को विधायक कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसे संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अडानी के बारे मे पूछा इसलिए राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है क्या अडानी की शेल कंपनियो मे रूपये 20000 करोड या 3 बिलियन डाॅलर है अडानी इस पैसे को खुद कमा नही सकता क्योकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस मे है यह पैसा कहा से आया, किसका काला धन है कोई नही जानता और न ही यह सवाल कोई पूछ रहा है पीएम मोदी की अडानी के साथ विमान मे आराम करते हुए तस्वीर है जिसमे आॅस्टेªलिया मे स्टेट बैंक भारत के चेयरमेन भी है जिन्होने कथित तौर पर बिलियन मे ऋण स्वीकृत किया था। राहुल गांधी द्वारा अडानी के घोटाले पर लोकसभा संसद मे दिए गए भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो जाता है राज्यसभा मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खडगे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकार्ड से हटा दिया गया। संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग मे भारत के इतिहास मे पहली बार एक सत्तारूढ पार्टी भाजपा संसद को बांधित कर रही है यह अडाने को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है राहुल गांधी द्वारा तीन बार संसद मे बोलने देने का अनुरोध किया गया लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने संसद मे उन्है बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया, इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नही चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो सूरत (गुजरात) के एक निचली अदालत के फैसले के 24 घण्टे के भीतर भाजपा ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के लिए बिजली की गति से काम किया जबकि सूरत की अदालत ने राहुल गांधी उच्च न्यायालय मे अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया था आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नही मिली है भाजपा राहुल गांधी से इतना डरती क्यो है

प्रेसवार्ता मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चैहान, रमेश सेठ, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, अंसार खान, पार्षद संजय जायसवाल, प्रथम गर्ग, पार्षद प्रतिनिधी परवेज लोदी, नरेन्द्र पारगी, सावन भेरवे सहित आदिं कार्यकर्ता मौजूद रहे


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock