हापुड़। 5 से ₹7000 में तमंचा और ₹50000 में अवैध पिस्टल बेचने वाले अंतर राज्य गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हापुड़ पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल और 6 अवैध तमंचों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक दीपक बुकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अवैध शस्त्र बनाकर बेचने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हापुर देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में गौतमबुधनगर की अहमदपुर गढ़ी गांव के आकाश पुत्र शीशपाल और हरीश पुत्र विजयपाल के साथ-साथ मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी सैलाना थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर शामिल है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभिकरण अवैध तमंचा और पिस्टल को डिमांड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। बुलंदशहर से अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों में खरीदकर हरियाणा एवं आसपास के अन्य जनपदों या राज्यों में अच्छे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों एवं राज्यों से पुलिस के द्वारा एकत्रित की जा रही है। घटना में प्रयुक्त चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड नंबर यूपी के 81सीसी 7466 को भी पुलिस ने बरामद किया है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock