अगर ये पांच पांडव चल गयें तो हो जायेगी चेन्नई सुपरकिंग्स की मौज,जी हां चेन्नई के ये पांच खिलाड़ी दिला सकते हैं चेन्नई को एक और आईपीएल ट्रॉफी।आज हम आपको बतायेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच पांडवों यानी पांच key प्लेयर्स की,जो कि अगर इस आईपीएल में चल गयें तो चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन्स बनने से कोई नहीं रोक सकता।

अगर पहले पांडव की बात करें तो वो होंगे रविन्द्र जडेजा,जी हां रवितन्द्र जडेजा इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं,अभी हाल हीं में चैंपियन्स ट्रॉफी में रविन्द्र जडेजा ने धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन्स ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी,ऐसे में चेन्नई को भी रविंद जडेजा से खासी उम्मीदें है।वैसे भी जडेजा का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है।ऐसे में चेन्नई के सबसे बड़े key प्लेयर होंगे रविन्द्र जडेजा।

अगर दूसरे पांडव की बात करें तो वो होंगे रचिन रविन्द्रा।जी हां न्यूजीलैंड का ये स्टार ऑलराउंडर इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।अभी हाल हीं में चैंपियन्स ट्रॉफी में रचिन रविन्द्रा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था,उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 262 रन बनाये थें और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था।पिछले आईपीएल सीजन भी रचिन ने चेन्नई के लिए हीं खेला था और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।ऐसे में इस बार भी चेन्नई को उनसे बड़ी उम्मीदें है।ऐसे में चेन्नई के दूसरे key प्लेयर यानी दूसरे पांडव होंगे रचिन रविन्द्रा।

अगर तीसरे पांडव की बात करें तो वो होंगे चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, जी हाँ ऋतुराज ने चेन्नई के लिए हमेशा हीं धमाकेदार प्रदर्शन किया है,ऋतुराज गायकवाड़ ने लास्ट आईपीएल में चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 583 रन बनाए थे,ऐसे में इस बार भी चेन्नई को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।ऐसे में चेन्नई के तीसरे पांडव होंगे ऋतुराज गायकवाड़।

अगर चौथे पांडव की बात करें तो वो होंगे तेज मथिसा पथिराना,जी हां मथिसा पथिराना चेन्नई की तेज गेंदबाजी के ट्रम्प कार्ड है।पिछले कुछ सीजन में मथिसा पथिराना चेन्नई की तेज गेंदबाजी के अगुआ रहें हैं,उनकी तेज गेंदे और ऊपर से उनका स्लिंगी एक्शन बल्लेबाजों को खासी मुश्किलों में डालता है।ऊपर से चेन्नई की पिच भी पथिराना को काफी भाती है।ऐसे में इस बार भी मथिसा पथिराना चेन्नई के ट्रम्प कार्ड होंगे।ऐसे में चेन्नई के हमारे चौथे पांडव होंगें मथिसा पथिराना।

अगर पांचवे पांडव की बात करें वो होंगे शिवम दुबे।जी हां शिवम दुबे ने पिछले कुछ सीजन में चेन्नई की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन किया है।शिवम दुबे को उनकी पावर हीटिंग के लिये जाना जाता है।ऐसे में इस बार भी चेन्नई को उनसे खासी उम्मीदें होंगी।ऐसे में चेन्नई के हमारे पांचवे पांडव होंगे शिवम दुबे।

मै यहां महान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती पांडवों में नही करूँगा,क्योंकि धोनी इस टीम के कृष्ण है।उनके सानिध्य में चेन्नई टीम इस बार भी आईपीएल में अपनी तगड़ी उम्मीदवारी ठोकेगी।

तो ये रहें चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच key प्लेयर यानी पांच पांडव जो कि अगर चल जायेंगे तो हो जाएगी चेन्नई की मौज।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock