जनपद में 2022-23 के लिये शासन द्वारा 13,72,770 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित

वृक्षारोपण समिति की बैठक में आवंटित विभागो को निर्धारित किया गया लक्ष्य

भदोही 06 मई 2022- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने जिलाधिकारी को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जनपद भदोही को वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण के लिये 1372770 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने विभागवार आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वन एवं वन्य जीव विभाग को 408366, पर्यावरण विभाग को 45374, ग्राम विकास विभाग 519540, राजस्व विभाग 59220, पंचायती राज विभाग 59220, आवास विकास विभाग 5600, औद्योगिक विकास 1960, नगर विकास 11340, लोक निर्माण 6440, जल शक्ति विभाग 6440, रेशम विभाग 22970, कृषि विभाग 99600, पशुपालन विभाग 4200, सहकारिता विभाग 2380, उद्योग विभाग 6300, ऊर्जा विभाग 2380, माध्यमिक शिक्षा 1200, बेसिक शिक्षा 1200, प्राविधिक शिक्षा 2940, उच्च शिक्षा 11340, श्रम विभाग 1960, स्वास्थ विभाग 5040, परिवहन विभाग 1960, रेलवे विभाग 9660, रक्षा विभाग 4200, उद्यान विभाग 65640 तथा पुलिस विभाग को 6300
पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि पौधरोपण का स्थल चिहिन्त करते हुये वृक्षारोपण की तैयारी की कार्ययोजना एवं आवश्यकतानुसार पौधो की मांग वन विभाग को प्रेषित कर दिया जाय ताकि समय से पौध उपलब्ध कराया जा सके उन्होने कहा वृक्षारोपण के उपरान्त फोटोग्राफी भी सभी विभागो द्वारा समय से वन विभाग को उपलब्ध कराया जाय ताकि शासन को अवगत कराया जा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र सहित सभी सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहें।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock