धार जिला ब्यूरो राहुल सिंह चौहान

बदनावर , ग्राम बामंदाकलां के श्री गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला में चल रही संगितमवय सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का धूमधाम के साथ समापन किया गया कथा के अंतिम दिन कथा प्रवक्ता श्री ब्रह्मऋषि हेमन्त कश्यप महाराज द्वारा व्यासपीठ से भगवान शिव की महिमा के बारे में वर्णन किया गया एवं अनेक मार्मिक कथा प्रसंगों का वर्णन किया जिस पर माताएं बहने भजनों की धुन पर नाचते थिरकते नजर आई। कथा पश्चात नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जगह-जगहग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कथा श्रवण करने आसपास की जनता आई थी
शोभायात्रा पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई

जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर महाप्रसादी का लाभ लिया


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock