सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर .आगामी त्यौहारों को लेकर रिंगनोद चौकी पर शांति समिति की बैठक में भगोरिया होली गणगौर गुड़ी पड़वा व अन्य त्योहारों की जानकारी लेते हुए इस दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई बैठक में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि आने वाले सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है वही चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने बताया कि भगोरिया पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे पुलिस बल के साथ कोटवारों व सुरक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जावेगा महिलाएं एवं बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार ना हो इसको लेकर शरारती तत्व पर नजर रखने के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो उसको लेकर पैनी नजर रखी जावेगी। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले भगोरिया पर्व गुमानपुरा, रिंगनोद के लिए बाहर से पुलिस बल बुलवाया जावेगा साथ ही होली दहन पर किसी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान ना हो उस को लेकर सतत पेट्रोलिंग की जावेगी भगोरिया पर्व के दिन मेले में दुकाने लगाने को लेकर चुने की लाइन डाली जावेगी, ताकी दुकानदार तय सीमा में दुकान लगा सके पर्व के दिन पुरानी पुलिस चौकी प्रांगण में मादल दल को इकट्ठा कर शांतिपूर्वक सभी गैर निकलाई जावेगी धूप से बचने के लिए टेंट में पेयजल का पूर्ण इंतजाम ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा
बैठक में ग्राम पंचायत सचिव अखलेश मोलवा, सुनील मेहता, शंकरदास बैरागी, ईश्वर मिस्त्री, सदर काले खां, प्रेस क्लब के पवन राठौर, असलम खांन, सुनील माहेश्वरी, विजय प्रजापत, कन्हैया पड़ियार, सरदार खांन नारायण ठाकुर, गुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, कलम मावी सहित ग्रामीणजन व स्टाफ मौजूद था
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.