जन भारत TV,दुलमी(रामगढ़),सुजीत सिन्हा,
दुलमी प्रखंड के पंचायत सचिवालय सोसो में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया‌ गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रीति दीवान, जिला भु अर्जन पदाधिकारी, दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, बीडीओ रविन्द्र कुमार, सीओ पंकज कुमार, सीडीपीओ, सासंद प्रतिनिधि इन्द्रेव साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्धघाटन किया । मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के सोच और उनके अनुरूप कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हजारों हजार झारखंड के गरीब लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है इस कार्यक्रम में रोजगार सृजन के कई योजनाओं को जोड़ा गया है जिसमें फूलों झानो योजना के तहत हड़िया दारू बेचने पर मजबूर थी वैसी हजारों महिलाओं को सरकार के द्वारा सहयोग राशि देकर अन्य रोजगार से जोड़ा जा रहा है। साथ ही राशन कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास सहित अंचल से जुडी समस्या सहित अन्य योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों को मिलता है। इस तरह से अनेकों निर्णय झारखंड सरकार ले रही है। मौके पर सोसो मुखिया उर्मिला देवी, अमरुन निशा, प्रमेशवर पटेल, रविन्द्र महतो, आपूर्ति पदाधिकारी, उप प्रमुख धर्मधिर महतो, पंचायत सेवक झमन महतो, बासुदेब महतो, रोजगार सेवक कलाम, संजय कुमार, गोपाल महतो, बाबुराम महतो, उतम कुमार, छोटन कुमार, ठाकुरदास महतो, लालचंद ठाकुर, सुरज महतो, अमरु महतो सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock