उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन योजना के तहत आज विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएजेएमसी, बीलिस, बीपीईएस के 524 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। आज मल्टी पर्पज हाल में आयोजित एक कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा एवं निदेशक इंजि. विकास कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए । स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत मिले स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त करेंगे। निदेशक इंजि. विकास कुमार ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और स्मार्टफोन का सही दिशा में उपयोग करने के लिए सलाह दी। स्मार्टफोन का वितरण डॉक्यूमेंट्स विभागाधक्ष कपिल कुमार के नेतृत्व में हुआ नेतृत्व में हुआ। इस दौरान सभी विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा उपस्थित रहे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.