इसबार हज कमेटी आफ इण्डिया ने हाजियों से ज़रूरी सामान ले जाने केलिए बैग खुद देने का फैसला किया और हर हाजी से दो बैग के दिए पैसा जमा कराया था लेकिन ७ जून तक हाजियों को बैग नही दिया गया या जिससे हाजियों मे बेचैनी बढ रही है 8जून को लखनऊ उन्हें पहुचना था पर उन्हे हज कमेटी से बैग नही मिला जिससे जनपद के हाजी परेशान थे इस खबर को जनभारत टी वी ने प्रमुखता से दिखाया था और भदोही हज समिति के महासचिव मौलाना सोहेब आलम नदवी ने इसके लिए काफ़ी मेहनत की। जनभारत टी वी की खबर का असर हुआ और बैग कम्पनी के ८ जून को प्रातः ३ बजे बैग भदोही के पीरखनपुर स्थित मदरसा अरबिया में पहुँचाया जहां से हज समिति के महासचिव मौलाना श्री सोहेब आलम एवं अन्य पदाधिकारियों ने सभी हज यात्रियों को बैग बाटा।
भदोही हज समिति खुद्दामे हज के पदाधिकारियों ने हज कमेटी को धन्यवाद दिया और कहा की ये बैग अगर २-३ दिन पहले मिल गया होता तो हज यात्रियों को असुविधा ना होती और साथ ही साथ हज कमेटी आफ इंडिया एवं स्टेट हज कमेटी से हज यात्रियों को अच्छी सुविधा देने की माँग की है ।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Good Job janbharat tv