दिल्ली। विश्वव्यापी महामारी की बढ़ती आशंका का असर आज संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में एक अलग अलग प्रभाव देखा गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकर मास्क पहनकर सदन में आए। साथ ही सभी सदस्यों के लिए सदन के गेट पर ही मास्क उपलब्ध कराए गए। कोरोना के हालातों पर जहां एक तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने चीन से फैल रहे कोरोना के नए बीएफ सेवन वैरीअंट से निपटने के सरकारी उपायों की जानकारी दी वही इस बात का भरोसा भी दिलाया कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत की स्थिति अच्छी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना को लेकर एक मीटिंग करने वाले हैं जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के अलावा राज्यों के सचिवों को भी बुलाया गया है जिसमें कोरोना से निपटने की उपायों पर चर्चा होगी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से भारत आने वाले लोगों की रैंडम rt-pcr जांच का काम भी शुरू कर दिया गया है। दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार कोरोना के प्रभाव को लेकर को लेकर इमरजेंसी मीटिंग कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर टीम 9 के साथ लोकभवन में एक बैठक की जिसमें मास्क को लेकर जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का तुरंत पालन शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जांच और उपचार के इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन rt-pcr सीटी स्कैन एक्स-रे पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लेने के साथ-साथ मास्क, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में जुटा लेने के आदेश दिए हैं।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock