जन भारत TV, शेखपुरा,तरुण कुमार,
भ्रष्टाचार को लेकर सावन कुमार के इरादे बिल्कुल आईने की तरह साफ है l इसको लेकर उन्होंने आज फिर एक बड़ी कार्रवाई की है जनता दरबार में मिली शिकायत के बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए आज ही सेवानिवृत्त होने वाले बरबीघा के राजस्व कर्मचारी रामविलास सिंह एवं अंचलाधिकारी के प्रसनजीत कुमार को निलंबित कर दिया हैl इन दोनों के विरुद्ध इनके दाखिल खारिज लंबित रखने की शिकायत जिलाधिकारी को बरबीघा जनता दरबार में मिली थी l इस बाबत आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन की दाखिल खारिज कराने अपने मुख मोटी रकम की राशि मांगी जाती थी साथ ही पैसा नहीं देने पर दाखिल खारिज को रिजेक्ट कर देने जैसे अभी लगाएंगे मामलों की जांच के बाद शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार ने दोनों को निलंबित कर दियाl और इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिएl बताते चलें कि आए दिनों में बरबीघा में भू माफियाओं यानी जमीन माफिया चांदी काट रहे थे लफड़े वाली जमीन खरीद कर मोटी रकम खर्च करने के बाद किसी का मोटेशन हो जाता था वही सीधे-साधे लोगों को परेशान किया करते थे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.