सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

राजगढ़ ,27 फरवरी 2023 समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद राजगढ़ ने सोमवार से वार्डवार शिविर लगाने की शुरूआत की इसके तहत पहले दिन सोमवार को वार्ड क्रमांक एक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित पार्षदों का दल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सवेरा महेष जायसवाल के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक एक में पहुंचा यहां पर वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं बताई, जिनका तत्काल मौके पर निराकरण कराने का प्रयास किया गया। उपाध्यक्ष श्री दीपक जैन ने बताया कि सुबह से ही पार्षदों का दल जिनमें पार्षद श्रीमती पवित्रा निलेष सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि श्री भरत सिंगार, श्री बलराम मकवाना, श्री यषवंत जैन गुरु व श्री राजेष गुंडिया वार्ड में पहुंचे यहां पर नाली से पानी की निकासी की परेषानी बताने पर तत्काल सफाई मित्रों की मदद से नाली को साफ कराते हुए उसमें पड़े हुए बड़े-बड़े पत्थरों व गाद को निकलवाया गया इससे अब पानी सुगमता से आगे की ओर बहने लगा हैं इसके अलावा भी कई समस्याओं का निराकरण किया गया

इस अवसर पर सीएमओ श्रीमती देवबलाल पिपलोनिया, उपयंत्री अनुराधा डामोर, सहायक श्री राजकुमार ठाकुर, सफाई निरीक्षक श्री सुरेश चंद्र पाठक आदि उपस्थित थे मंगलवार को वार्ड क्रमांक दो में दल पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करेगा


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock