धनघटा (संत कबीर नगर):
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरी मे कुछ भूमाफियाओं द्वारा जबरिया खेत पाट कर अवैध रूप से कब्जा करने विरोध करने पर घर पर चढ़कर जान माल की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें लोडर मालिक मुकेश यादव सन ऑफ हौसला प्रसाद यादव और टाली मलिक हरिराम यादव सन ऑफ राम भरत यादव महेंद्र यादव सन ऑफ रामभुज यादव कुछ अन्य लोग स्थाई निवासी बंतवार घटना की लिखित शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस के अलावा एसडीएम धनघटा को देखकर न्याय के गुहार लगाई
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरी निवासी वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राजमन यादव ने लिखा है कि उसके पाटीदारों से जमीन वटवारा को लेकर विवाद चल रहा है जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है उसके बाद भी पाटीदार धर्मेंद्र यादव बलिंदर यादव पुत्रगण राजदेव यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ शुक्रवार से ही खेत को ट्रैक्टर ट्राली से पाट कर जबरिया कब्जा कर रहे हैं विरोध करने पर वह एक समूह होकर घर पर चढ़कर गाली गुप्ता और जान माल की धमकी दे रहे हैं जिससे उनका परिवार सहमाहुआ है पीड़ित वीरेंद्र यादव ने एसडीएम धनघटा से तत्काल हस्तक्षेप की मांग किया है जबरिया खेत में मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है समय रहते राजस्व पुलिस विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.