सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर के समीप ग्राम बोला में नर्मदा मंदिर के पास में छतरी मारू कुमावत समाज के संत शिरोमणि श्री 1008 श्री कुंमआनंदआचार्य जी महाराज का मंदिर मध्य प्रदेश का प्रथम मंदिर है गुरुदेव का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सरदारपुर मारू कुमावत राम मंदिर से एक वाहन रैली भी निकाली गई जो रैली में डीजे की गाड़ी के साथ में रैली में बग्गी में गुरुदेव की तस्वीर रखकर सरदारपुर मुख्य मार्ग से बस स्टैंड बदनावर फाटे से होते हुए ग्राम बोला में गुरुदेव को नगर भ्रमण करवाया गया जहां पर ग्राम बोला के मारू कुमावत समाज के द्वारा गुरुदेव एवं वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया फिर रैली नर्मदा मंदिर के पास गुरुदेव के मंदिर पहुंची जहां पर सभी समाज जनों के द्वारा श्री खूब आनंद आचार्य जी महाराज की आरती अर्चना कर प्रसाद वितरण की गई एवं खिचड़ी भी बांटी गई जिसके बाद समाज के नव युवा एवं वरिष्ठ जनों के समाज के बारे में संबोधित किया गया जिसमें दसई से ईश्वरलाल मारु मारसाहब ने कहा कि युवाओं को समाज के हर कार्य में आगे आना चाहिए और हनुमंत्या के राधेश्याम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुदेव का वर्षा में तीन प्रोग्राम मनाए जाएंगे गुरुदेव का जन्म उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा गुरुदेव की स्थापना दिवस आदि कार्यक्रम मनाए जाएंगे

कार्यक्रम में भोपावर, पटलावदिया ,खंमालिया ,फुलगांवडी ,चिचोडिया, टांडा खेड़ा ,बामनखेड़ी ,दसई ,हनुमंत्या काग, मोयाखेड़ा, बोला ,जोलाना, मौलाना, लाबरिया,ब्रजमंडल, बरखेड़ा, राजगढ़ दलपुरा, धुलेट ,सरदारपुर ,नरसिंह देवला, आदि गांव के समाज जन शामिल हुए बगदीराम चांदोरा, शांतिलाल ऊंटवाल, शंकरलाल मारु पत्रकार मौयाखेडा सरदारपुर ,दिनेश गउगआवन,महेश मारु दसई ,दयाराम मेरोत्रा ,अरविंद मारु ,ईश्वरलाल मारु मार साहब दसई ,नारायण पटेल , कैलाश मंडोरा , राधेश्याम चौधरी, रमेश तलाचा राजगढ़, कार्यक्रम का आभार मंदिर अध्यक्ष शिवनारायण मारु सेठ राजगढ़ ने माना

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.