चंदौली।नौगड़ के हसीन वादियों में पर्वतों और चट्टानों को चीर कर झरने से कल कल की आवाज गुजती तेज धार में गिर रहे जल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आज प्रकृति की सारी खूबसूरती इस धरा पर उतर कर पर्यटकों का मन मोह रही है।
हसीनवादियों के मध्य जल प्रपात राजदरी व देवदरी के मन मोहक दृश्यों को अपनी नजरों में कैद करने के लिए पत्रकार प्रेस क्लब की टीम भी पहुंच गई।पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक,पत्रकार प्रेस क्लब चंदौली के जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी ,मंडल उपाध्यक्ष श्री मधुप श्रीवास्तव,चंदौली जिला महासचिव श्री विकेश कुमार ,नौगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री मदन मोहन विश्वकर्मा , चकिया तहसील अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह नागवंशी,चंदौली तहसील अध्यक्ष श्री जयशंकर अग्रहरी, श्री सुधीर उपाध्याय , श्री सुमित सिंह , मो.जलाल यूनुस ,श्री सनोज ,श्री आनंद कुमार ,श्री रजनीकांत प्रभंजन,श्री बलवंत यादव,श्री,अभिषेक यादव,श्री विशाल गुप्ता, श्री मनीष यादव ,श्री मोहन यादव ,श्री राजनारायण खरवार ,श्री पिंटू सिंह के साथ मैं भी मौजूद रहा। इस दौरान चंदौली के सरजमी पर पधारे पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक जी का स्वागत वंदन अभिनंदन करने के साथ पीपीसी संगठन के मजबूती पर चर्चा हुई।प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी के साथ हम लोग नौगढ़ के पर्यटक स्थल औड़वा टांड़ भी घूमे।
शाहनवाज खान,जिला सचिव पी पी सी चंदौली👏


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock