उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट किनारे एक ‘टेंट सिटी’ बस रही है, जिसे लेकर बनारस के लोगों समेत देशभर मैं खासा उत्साह हैं. प्रोजेक्ट के तहत गंगा की रेत पर 100 एकड़ में 600 टेंट बनाए जाने हैं. लेकिन, पहले साल में 270 टेंट बनाए गए हैं.
आइए जानते हैं कि गंगा की रेत में बसी टेंट सिटी से जुड़ी सभी खास बातें।
टेंट सिटी का निर्माण गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन चरणों
में बनाया जा रहा है. इसमें 150 कमरे होंगे, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे. यहां ठहरने वाले पर्यटकों को विशेष व्यवस्था प्रशासन द्वारा दी जाएगी.
फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे. टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए जा रहे हैं. इको फ्रेंडली टेंट सिटी में पर्यटकों की सेहत का ध्यान रखा गया है. यहां योग व ध्यान केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. एक समय में कम से कम तीन सौ पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे.
गंगा आरती से शुरू होगी सुबह
सूर्य उदय होते ही यहां घंट घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी. सुबह की शुरुआत लाइव राग के साथ होगी. बनारस घराने के लगभग सभी वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पर्यटक सुन सकेंगे. इसमें खास तौर पर शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर की धुन और तबले की थाप सुनने को मिलेगी
टेंट में मिलेगा बनारसी स्वाद
टेंट सिटी में काशी का प्रतिबिंब दिखाई देगा. यहां सैलानियों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक में बनारसी स्वाद का आनंद मिलेगा. पर्यटकों को विशेष बनारसी भोजन, ठंडाई, चाट, बनारसी पान और बनारसी मीठा परोसा जाएगा. यहां नॉनवेज खाने और शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
इनडोर गेम की सुविधा
अस्सी घाट के सामने टेंट सिटी में 600 टेंट को तीन क्लस्टर में विकसित किया गया है. 10 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में पर्यटकों को गंगा पार रेती पर शहरी सुविधाओं के साथ ही क्लब हाउस तैयार किया गया है. इनडोर गेम की सुविधा के साथ ही बच्चों के मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है.
कैसे करेंगे बुकिंग
टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. टेंट सिटी की बुकिंग ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी रखी गई है. 15 जनवरी से इसकी बुकिंग की जा सकती है.
कितना होगा किराया
टेंट सिटी में ठहरने का किराया 8,000 रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये प्रतिदिन तक रखा गया है. इसके साथ ही विशेष आयोजनों पर किराये में बढ़ोतरी होती रहेगी.

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.