सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर , प्रदेश मे तहसीलदारो को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारो को तहसीलदार बनाने का मुद्दा इस वर्ष के आरंभ से ही गरमाया हुआ है वही कुछ अन्य मांगों का भी निराकरण नहीं होने पर आज जिला मुख्यालय पर जिले के तहसीलदार एंव नायब तहसीलदारो ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा विरोध प्रदर्शन के पूर्व संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी और समस्त जिला की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक कल आयोजित की गई गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी के लगभग 55 अधिकारियों ने भाग लिया
जिसमे पदोन्नति, राजपत्रित, वेतन विसंगति तीन विषयों की पूर्ति के लिए शासन के समक्ष लगातार मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने के बावजूद आज दिनांक तक कोई ठोस हल, आश्वासन प्राप्त नहीं हुआ है
इससे व्यथित राजस्व अधिकारी अत्यंत अनुशासन में रहते हुए अपने पदाविहित कर्तव्यों का पालन कर रहें हैं, साथ ही शासन की प्रत्येक महत्ती योजना में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहें है बैठक मे विचार व्यक्त करते हुए बताया की की शासन के समक्ष वर्तमान में संघ द्वारा दिनांक 28 फरवरी को उक्त मांगों को पुनः प्रस्तुत किया गया किंतु कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई, जिससे यह प्रतीत होता है कि हमारे सभी मांगपत्र शासन के लिए कोई महत्व नहीं रखते हैं
कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों से सुझाव संकलित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 16 मार्च से प्रांत के राजस्व अधिकारी 2 दिवस तक ( 16 व 17 मार्च) दाएं बांह में काली पट्टी बांध कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगें। 16 और 17 मार्च को कार्यावधि में जिला के सभी राजस्व अधिकारी जिला मुख्यालय में या अनुभाग मुख्यालय में एकत्र होकर 3 दिन के सामूहिक अवकाश का आवेदन पत्र ( 20 से 22 मार्च तक) एक साथ हस्ताक्षर करके कलेक्टर या अनुविभागीय अधिकारी प्रस्तुत करेंगे अवकाश की अवधि (20, 21, 22 मार्च) में प्रत्येक राजस्व अधिकारी अपने को किसी भी तरह के प्रशासनिक, कार्यपालिक, न्यायालयीन कार्य से पूर्णतः विरत रखेंगे, और संघ के सदस्य होने का ईमानदारी से पालन करेंगें बोर्ड परीक्षा ड्यूटी भी नहीं करेंगे, जिसकी सूचना आवेदन पत्र की टीप में लिखा जायेगा प्रारूप आवेदन पत्र में इसे समाहित किया जा रहा है अवकाश की अवधि में सभी राजस्व अधिकारी अपना कार्यालयीन डोंगल वापस लेकर अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि इसका दुरुपयोग नहीं किया जा सके, साथ ही सभी अधिकारी सभी कार्यालयीन बंधु प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप से सूचना प्रेषण के तत्काल बाद लेफ्ट कर जाएंगे पीआरसी ग्रुप से भी सभी लेफ्ट होंगें शासकीय वाहन को तहसील में जमा कर देंगे 23 मार्च शुक्रवार को सभी अधिकारी पुनः कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करेंगे। 24 और 25 मार्च को पुनः गूगल मीट आयोजित किया जाएगा और आगामी योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.