धार से राहुल सिंह चौहान

कुक्षी , धार जिले से पृथक कर कूक्षी को जिला बनाने की मांग “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” द्वारा बरसो से की जा रही है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को वास्तविक विकास की मुख्यधारा में लाने हेतु अब इस मांग को धरातल पर लाना अत्यंत आवश्यक हो गया है उपरोक्त विषयक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार जीएस डावर को तहसील पटेल संघ ने सौपा

पटेल संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में उल्लेखित है कि, आगामी दिनांक: 31 मई 2023 को इसी विषय को लेकर लाखों लोगों के हित व विकास हेतु आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार अनिश्चितकालीन उपवास (आमरण अनशन) अपनी जान जोखिम में डालकर करेंगे इनके नेतृत्व में जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए हम इनके आमरण अनशन से पूर्व ही कुक्षी को जिला बनाने की मांग करते है
बंधानियां ग्राम पटेल पर्वत सिंह मंडलोई ने कहा कि, वर्तमान जिला धार की दूरी ज्यादा होने से दिनभर हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को भटकना पड़ता है कुक्षी जिला बनेगा तो हमारा विकास होगा
गिरवान्या के पटेल विनोद पटेल ने कहा कि, हर दृष्टि से कुक्षी जिला बनने के लिए उपयुक्त है। हम “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” का समर्थन करते है वर्तमान जिला मुख्यालय धार की दूरी 120 किमी से 150 किमी होकर अधिक होने से कुक्षी, डही क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानी होती है इसलिए कुक्षी को जिला बनाना चाहिए जुगतलाई के पटेल केरमसिंह चौहान ने कहा कि, “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” की आगामी गतिविधियों में हम सक्रिय रूप से समर्थन में रहेंगे
कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने कुक्षी तहसील के समस्त पटेलों व संघ का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि, जन-जन की पुकार सुन अब तो कुक्षी को जिला घोषित कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दीजिए

इस अवसर पर “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार, हीरालाल पाटीदार निसरपुर, विनोद पटेल गिरवान्या, केरमसिंह पटेल जुगतलाई, पर्वतसिंह पटेल बंधानियाँ, दुलेसिंह पटेल खण्डलाई, मुकाम पटेल खेड़ली, भेरुसिंह नैनगांव, दयाराम पिपरी, कुवरसिंह खनिअम्बा, जालम काकड़वा, केशरसिंह करचट आदि ग्राम के पटेल उपस्थित थे


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock