जन भारत TV,धार,राहुल सिंह चौहान,

टांडा, धार – पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिह के निर्देशन मे फरारी,स्थायी वारन्टी बदमाशो, इनामी बदमाशो को पकडने के लिये लगातार अभियान चलाये जा रहे है इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं एसडीओपी कुक्षी श्री दिलीपसिह बिलवाल के मार्गदर्शन में कुख्यात बदमाश सोमला पिता बदनसिह नि. कदवाल थाना बोरी जिला अलिराजपुर तथा उसके एक साथी अम्बाराम पिता गंगाराम नि. गातला थाना टाण्डा को पकडने टाण्डा पुलिस को बडी सफलता मिली है , दिनांक 24/07/2022 को टाण्डा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश टाण्डा आम्बासोटी घाट पर लूटपाट की योजना बना रहै है सूचना पर टाण्डा पुलिस द्वारा घाट पर लूटपाट , डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियो की घेराबन्दी करने व पकडने हेतु 02 टीम बनायी गयी , दोनो टीम योजनानुसार आरोपियो की पकडने हेतु घाट पर पहुची , आरोपी पुलिस को देखकर 02 मोटरसायकल से भागने लगे , बमुश्किल घेराबन्दी कर एक मोटर सायकल पर सवार दो आरोपियो को पुलिस द्वारा पकड लिया गया व 03 आरोपी मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार शुदा आऱोपियो का नाम सोमला पिता बदनसिह जाति भील उम्र 28वर्ष नि बडी कदवाल थाना बोरी अलिराजपुर तथा अम्बाराम पिता गंगाराम जाति भील उम्र 20 साल नि गातला थाना टाण्डा है जिनके कब्जे एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस , एक फालिया , गोफन व एक मोटर सायकल जप्त की गई है। दोनो आरोपियो को गिरने पडने से चोट आयी है। आरोपी रमेश नि पिपलदलिया , राजु पिता रेवसिह नि काकडवा ,भुवान नि पिपलवा मौके से फरार है ।थाना टाण्डा मे आरोपियो की विरुद्द अपराध क्र 177/22 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया
आरोपी सोमला पिता बदन सिह उम्र 28 साल नि बडी कदवाल ने उसके साथियो के साथ मिलकर जिला अलिराजपुर ,झाबुआ, धार ,इन्दौर आदी जिलो के थाना क्षैत्रो तथा गुजरात राज्य के कई जिलो मे गंभीर वारदातो को अंजाम दिया है आरोपी सोमला वर्ष 2017 से लगातार फरार चल रहा था , आरोपी सोमला पिता बदनसिह के विरुद्द कुल 07 डकैती के प्रकरण व 04 लूट, 01 हत्या का प्रयास तथा अन्य गभीर प्रकरण दर्ज है आरोपी सोमला गैंग का सरगना है,सोमला को पकडने हेतु इन्दौर , झाबुआ , अलिराजपुर मे कुल 65 हजार का इनाम उद्धघोषित है
आरोपी सोमला से पुछताछ की जा रही है आरोपी द्वारा आसपास के जिलो मे घटित कई अपराधो में लिप्त होना बताया जा रहा है


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock