भारत में जहां इन दिनों IPL का रोमांच जारी है. वहीं इस साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है. इस टूर्नामेंट को लेकर अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई है कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. जबकि भारत और पकिस्तान के बीच महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा. इसके बारे में भी बताया गया है.

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद के मैदान में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और इसके बाद 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के मैच मुंबई में और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम को भारत भेजने पर सहमती जता दी है. 

माना जा रहा है कि 28 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड से सहमती पर बातचीत भी जारी है. पाकिस्तान की टीम अपने अधिकतर मैच साउथ जोन में स्थित मैदान में खेलेगी. जिसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के मैदान शामिल हैं. बीसीसीआई ने इन सभी मैदानों में भी सबसे अधिक पाकिस्तान के मैच चेन्नई में कराने का फैसला किया है. साउथ जोन के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई में भी मैच खेले जाएंगे. जबकि मोहाली और नागपुर को मैच नहीं मिले हैं. वहीं सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेले जाएंगे जबकि फाइनल अहमदाबाद के मैदान में होगा.

कुल 48 मैच खेले जाएंगे:

वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे. जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है. इसके आलावा दो टीमें क्वालिफिकेशन राउंड खेलकर वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी. इसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें भी क्वालिफिकेशन खेलती हुई नजर आएंगी. जबकि इन दोनों के अलावा नीदरलैंड्स, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई और मेजबान जिम्बाब्वे भी शामिल है. क्वालिफिकेशन के मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जाने हैं. 


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock