बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित दया शंकर तिवारी की बीती रात अराजक तत्वों ने उनके प्रतिमा को तोड़कर गिरा दिया सुबह पता चलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ग्रामीणों ने 112 नंबर एवं बरसठी थानाध्यक्ष को सूचित किया
गलाई गांव में स्वर्गीय पंडित दया शंकर तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा 11 अप्रैल 2004 को उनके पुत्रों द्वारा स्थापित किया गया इस मूर्ति का अनावरण श्री काशी सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्र आनंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया गया था अराजक तत्वों ने रात में किसी समय मूर्ति को खंडित कर धड़ से सर अलग कर दिया जिससे गांव में रोष व्याप्त है।
—-सईद अख्तर
—-जन भारत टीवी जौनपुर ब्यूरो
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.