SP Chhatarpur द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में दि. 25/08/2023 को मासिक अपराध समीक्षा बैठक एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

मीटिंग में जिले के थानों के लंबित अपराध, लंबित शिकायतें, लंबित चालान, सीएम हेल्पलाइन इत्यादि के निराकरण संबंधी निर्देश दिए गए।

साथ ही जिले के फरार आरोपी, गिरफ्तार वारंटी, स्थाई वारंटी की शीघ्र गिरफ्तारी, जिला बदर, इनामी बदमाश, निगरानी बदमाश, इत्यादि के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

आगामी विधानसभा 2023 ड्यूटी हेतु आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं कर्तव्य निष्ठा व निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देशित करते हुए क्षेत्र के पोलिंग बूथ, क्रिटिकल एवं वलनरेबल क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
अंतरराज्य सीमावर्ती थानों के थाना प्रभारियो को सीमावर्ती थानों के बल के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

अपराध समीक्षा मीटिंग एवं जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


“जितेंद्र निगम जन भारत टीवी ब्यूरो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश 9893 779137”


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock