नरहट (नवादा),संजय वर्मा,
नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के विजयनगर गांव के संजय कुमार के पुत्र सौरव कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट मैथमैटिक्स 2022 में जिला स्तर पर तीसरा रैंक पाकर क्षेत्र एवं गांव का नाम रौशन किया है। सौरव कुमार उत्क्रमित उच्य माध्यमिक विद्यालय छोटा शेखपुरा के दशम वर्ग का छात्र है। टैलेंट सर्च टेस्ट में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के शिक्षक परिवार एवं छात्र के माता रेणु देवी, पिता संजय कुमार, दादी सब खुश है। दादी ने बताया कि सौरव बहुत ही कुशाग्रह बुद्धि का है। आज्ञाकारी है, हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देता है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शफीकुर रहमान अंसारी ने बताया कि सौरव बिल्कुल चिष्टाचार रहते हुए पढ़ाई पर हमेशा ध्यान देता है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोजिता में भी बेहतर करता है। इस उपलब्धि पर उत्क्रमित उच्य माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानचार्य शफीकुर रहमान अंसारी, केदार शर्मा, रामवृक्ष शर्मा, गोरेलाल शर्मा, शिक्षक दीपक कुमार, अनिल शर्मा, हरिनंदन शर्मा, प्रह्लाद मिस्त्री, चंदन कुमार ने सौरव कुमार के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.