मेरठ। पूर्व पार्षद के इश्क में मेरठ जनपद में एक महिला ने अपने ही बेटा बेटी के हाथ पैर बांधकर उन्हें बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। इसके बाद उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस और दुनिया की नजर से बचने के लिए बच्चों के लापता होने का नाटक भी रचा लेकिन कॉल डिटेल से मामला खुल गया। पुलिस की कई टीमें गंगनहर पर बच्चों के शव की तलाश में लगी हुई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार दिल्ली गेट क्षेत्र के अंतर्गत नगर की गूलर वाली गली में शाहिद बेग रहते हैं वह लाल कुर्ती में जूते की दुकान पर काम करता है उसकी पत्नी निशा घर में अकेली थी। निशा के मुताबिक उसका 10 साल का बेटा मेराब और बेटी कोनेन बुधवार की शाम अचानक लापता हो गए। पुलिस की कई टीमों में बच्चों की तलाश की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पति पत्नी से भी पूछताछ की गई। शुरुआत में संपत्ति का विवाद सामने आया लेकिन पुलिस ने कॉल डिटेल चेक की तो पता चला कि घटना वाले दिन बच्चों की मां निशा ने इलाके के पूर्व पार्षद सऊद से कई बार बात की थी। इस पर पुलिस ने अपनी-अपनी निशा को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। निशा गोल-गोल बातें बताती रही। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के सहारे उस पर दबाव बनाया तो निशा डर गई और उसने दोनों बच्चों की हत्या कबूल कर ली। निशा ने बताया की पूर्व पार्षद सऊद अपनी पत्नी को छोड़ चुका है और उसके पास काफी दौलत है। मुझे सऊद की दौलत से प्यार था और सऊद को मुझसे इसलिए एक दूसरे के करीब आ गए लेकिन बच्चे दोनों की शादी में आड़े आ रहे थे। इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चों की हत्या कर दी और शव को कार में रखकर लगभग 25 किलोमीटर दूर गंग नहर झील में फेंक दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कई टीमें गंग नहर में शव की तलाश कर रही थी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.