सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर , तहसील,के लोगो की सेवा करते जाओ अपने आप बड़े आदमी बन जाओंगे समाजजन ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के अच्छे-बुरे समय में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की शिक्षा मेंरे स्वर्गीय पिताजी ने दी थी आज उसी पर मैं आगे बढ़ रहा हूं। अगर किसी व्यक्ति के बुरे समय में उसके साथ खड़े हो जाए तो उसे संबल मिलता है समाज के सभी युवाओं से आव्हान है कि वे समाज की एकता के लिए आगे आए। समाज एकत्रित रहेगा तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल हो जाएगा उक्त बातें नगर परिषद सरदारपुर के नवनिवार्चित उपाध्यक्ष प्रजापति शैलेंद्र चौहान ने ग्राम धुलेट में प्रजापति समाज के श्री यादे माता मंदिर पर आयोजित सम्मान समारोह में कही प्रजापति शैलेंद्र चौहान के नगर परिषद उपाध्यक्ष बनने पर समाजजनों द्वारा पुष्पहार से स्वागत कर बहुमान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया आयोजित समारोह में समाज जन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज की एकता पर जोर दिया
इस अवसर पर समाज के कैलाश प्रजापति लेड़गाव, रामाजी प्रजापति, सतीश प्रजापति कंजरोटा, बंटी प्रजापति रिंगनोद, दिपक प्रजापति, अशोक प्रजापति, प्रकाश प्रजापति व नानुराम प्रजापति राजगढ़, ताराचंद प्रजापति धुलेट, गंगाराम प्रजापति छड़ावद, सहित अनेक समाजजन मौजूद रहें कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रमेश प्रजापति ने किया तथा आभार मोहन प्रजापति राजगढ़ ने व्यक्त किया

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.