
मेरठ जनपद के मोहद्दीनपुर शुगर मिल में विगत दिनों आग लगने की मामले में बड़े घोटाले की बू आ रही है। घटना में चीफ इंजीनियर की मौत और दर्जनों कर्मचारियों के झुलसने की घटना के बाद जनपद के आला अधिकारियों से लेकर शासन स्तर तक हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना आयुक्त आर भूसरेड्डी नहीं दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और कड़ी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि विगत दिनों मोतीपुर चीनी मिल के टरबाइन में आग लगने के कारण चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई थी गन्ना मंत्री श्री चौधरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को आर्थिक मदद और उनके परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया क्योंकि अभी मिल का पेराई सत्र शुरू ही हुआ था और उसके टरबाइन में आग लगना जाहिर करता है कि मिलकर मेंटेनेंस का जो काम होना था वह नहीं किया गया जिसकी वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई इतनी बड़ी घटना के बावजूद मिल की मेंटेनेंस का काम देखने वाली कंपनी का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को बहुत ही गंभीरता से लिया है अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने डीएम को निर्देश दिए हैं कि टीम गठित कर जांच की जाए दुर्घटना के बाद जिससे किसानों में आक्रोश है किसानों का पिछले साल का 38 करोड़ रूपए का भुगतान बाकी है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.