धार के मनावर में क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम ने बाइक से हथियार बरामद लेकर डिलेवरी देने जा रहे 2 सीकलीगरो को अरेस्ट कर लिया है इन दिनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने 3 चोरी की वारदात करना कबूला है
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनावर में ताला चाबी बनाने के लिए घूम घूमकर सूने मकानों की रैकी करते थे
इसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे चोरी करने के लिए बदमाशों ने 4 लोगों का एक गिरोह बना लिया था जिसमें सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं पुलिस ने 3 वारदातों का खुलासा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने किया
इस दौरान एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार भी मौजूद रहे
85 अवैध पिस्टल बरामद
दरअसल गत दिनों मनावर क्षेत्र में 3 बड़ी चोरी की वारदातों को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसके बाद मनावर टीआई नीरज बिरथरे ने सिंघाना व उमरबन चौकी प्रभारियों को अपने -अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए थे एसपी ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मनावर में 2 अलग अलग स्थानों से बाइक सवार बदमाशों के आने की सूचना मिली
जिसके बाद एक टीम को बड़वानी रोड़ तरफ़ भेजा गया
जहां पर पलासी फाटे पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सिकलीगर विनोद सिंह पिता मनोज सिंह को पकड़ा गया
इस दौरान मौके से आरोपी पवित्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह फरार हो गया वहीं दूसरी टीम को ग्राम भुवादा भेजा गया
पुलिस ने घेराबंदी करके दीपक सिंह पिता कमल सिंह को अरेस्ट किया बाइक पर पीछे बैठा राहुल पिता प्रधान सिंह सिकलीगर मौके से फरार हो गया
तलाशी के दौरान विनोद सिंह के कब्जे से 39 देशी 12 बोर के कट्टे 15 कारतूस 2 देशी पिस्टल 20 कारतूस बरामद हुए हैं वहीं दीपक सिंह के पास से 39 देशी 12 बोर बोर के कट्टे 15 कारतूस 4 पिस्टल भी बरामद की गई है कुल 85 अवैध हथियार आरोपियों के पास से मिले हैं
एसपी के अनुसार देशी कट्टे की बरामदगी प्रदेश स्तर पर धार जिले के लिए अवैध हथियारों की बरामदगी पर सर्वोच्च सफलता के रूप में कारगार सिद्ध होगी
आभूषण और नगदी भी बरामद
SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि गिरफ्तार हूए दोनों आरोपियों को थाने पर ले जाकर पूछताछ करने पर सिकलीगरो ने बताया कि मनावर में चोरी की वारदात भी इनकी गेग ने की थी पुलिस ने आरोपी दीपक व विनोद सिंह कि निशानदेही पर मंगलसूत्र ,झूमकी, अंगूठी, कदोरा सहित नगदी कुछ 8 लाख रुपए का सामान भी आरोपियों के घर से बरामद किया है
वहीं गुजरात राज्य के कई थानों में फरार लिस्टेड बदमाश जगत सिंह पिता गुलजार सिंह को भी पुलिस ने बाकानेर रोड़ खण्डेलवाल पेट्रोल पंप के पास से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है पूर्व में गुजरात पुलिस ने मनावर में जगत सिंह को अरेस्ट करने के लिए दबिश दी थी लेकिन आरोपी नहीं मिला था
ऐसे में धार में गिरफ्तार होने के बाद बदमाश को लेकर जानकारी गुजरात पुलिस को दी गई है दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अवैध हथियारों का निर्माण फरार आरोपी राहुल अपने घर पर करता था वहीं विनोद सिंह बाकानेर नदी के किनारे झाड़ियों में बैठकर निर्माण करता है गिरफ्तार आरोपी उक्त हथियारों को बड़वानी व इंदौर देने के लिए निकलें थे जिसके पहले ही धार जिला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


“धार से राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.