नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नया ठिकाना तिहाड़ जेल का वार्ड 60 है। इस दौरान आफताब के साथ दो अन्य अपराधी भी हैं। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए आफताब को स्पेशसल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस ट्रीटमेंट के दौरान आफताब का सेल से बाहर निकलने का समय अन्य कैदियों से अलग है। डॉक्टरों की टीम ने आफताब को मेडिकल जांच के दौरान पूरी तरह फिट बताया है। नहीं उसे बुखार चढ़ा है और न ही स्वास्थय संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है।
क्या है स्पेशल ट्रीटमेंट?
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल के वार्ड 60 मे रखा गया है, आफताब के साथ सेल में 2 अन्य कैदी भी हैं। इस दौरान सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए आफताब को स्पेशल ट्रीटमेंट देने की बात कही है। इसके तहत जब जेल के अन्य कैदियों का बाहर निकलने का समय होगा तब आफताब को किसी भी कीमत में बाहर न निकलने दिया जाए। क्योंकि गुस्साया हुआ कोई कैदी उस पर जानलेवा हमला भी कर सकता है।
आफताब ने लिखवाया पता और अपने परिवार का नाम
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब आमीन पूनावाला ने अपना पता, पिता एवं माता का नाम भी लिखवाया, आफताब ने आपने पिता का नाम अमीन पूनावाला और माता का नाम पूनावाला लिखवाया है। घर के वर्तमान पते के रूप में उसने सी-1/301 यूनीक पार्क न्यू दीवान, मेन वसई वेस्ट पालघर, महाराष्ट्र लिखवाया है। जेल मे रहते हुए मुलाकात करने वाले व्यक्तियों के रूप में आफताब ने चार नाम दर्ज करवाए।
इन चार लोगों मे उसके माता-पिता, भाई और एक दोस्त का नाम शामिल है। हम आपको बता दें कि, कोई भी कैदी मिलने वालों की सूची मे कोई भी 10 नामों को अंकित करवा सकता है।
कैसी गुजरी आफताब की पहली रात
शनिवार के दिन तिहाड़ के सुपुर्द किए गये आफताब की पहली रात बड़े ही आराम से गुजरी वह अपनी सेल में आराम से सो गया और रविवार के दिन भी सामान्य तरीके से उसने जेल में दिन गुज़ारा।
आफताब के रवैये को देखकर अधिकारियों ने कहा कि, लगता ही नहीं कि वह पहली बार जेल मे आया है। जेल स्टाप से बात करते हुए आफताब ने एक बार भी श्रद्धा की कथित हत्या के लिए कोई पछतावा जाहिर नहीं किया ।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.