नई दिल्ली। आगामी एकदिवसीय विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस दौरान धवन न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले भी धवन ने भारतीय टीम की कमान संभाली है।
कौन खेलेगा विश्व कप में?
आगामी एकदिवसीय विश्व कप में एक वर्ष से भी कम समय बचा है, और इस विश्व कप को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर रहीं हैं। धवन ने बतौर कप्तान विश्व कप को लेकर युवा खिलाड़ियों को सचेत कर दिया है। उन्होने कहा है कि, न्यूज़ीलैंड के इस दौरे में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही विश्व कप के लिए टीम का सही चयन होगा, साथ ही उन्होने कहा कि, न्यूज़ीलैंड के दौरे मे युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी तैयारी विश्व कप पर केंद्रित है, साथ ही हमें इस बात का अंदाज़ा है कि, किस खिलाड़ी को विश्व कप टीम का हिस्सा बनाना है।
धवन का कहना है कि, न्यूज़ीलैंड में आकर खेलना युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने के लिए अच्छा मौका है। इस दौरे मे युवा खिलाड़ी अलग परिस्थितियों में आकर अपने कौशल की परख कर सकते हैं।
धवन की बल्लेबाजी पर उठे थे सवालिया निशान
टी-20 एवं टेस्ट टीमों से बाहर चल रहे शिखर धवन को आगामी विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने को लेकर विचार चल रहा है और वह शायद चयनकर्ताओं की पहली पसंद भी हैं। धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को सचिन एवं गांगुली की जोड़ी के बाद भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी माना गया है।
वर्ष 2021 में 9 एकदिवसीय मैचों में से 7 मैचों में बतौर कप्तान जीत दिलाने वाले शिखर धवन के स्ट्राइक रेल पर सवाल उठ रहे थे। वनडे क्रिकेट में 94.51 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले शिखर धवन ने अपने पिछले 16 मैचों में मात्र 74.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.