नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिकी स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेलसफार्गो ने भारत चैप्टर के उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। दिल्ली महिला आयोग ने इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और 10 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
विदित हो कि मुंबई के रहने वाले शंकर मिश्रा अमेरिका के सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी वेल्स फ़ार्गो के भारतीय चैप्टर के उपाध्यक्ष हैं। शंकर मिश्रा ने विगत 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट में नसीब में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। शिकायत के बावजूद एयर इंडिया कंपनी महीनों से इस घटना को दबाए हुए थी।

घटना की पूरी पकड़ने के बाद अमेरिकी कंपनी ने आरोपी शंकर मिश्रा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कंपनी का कहना है कि हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं और किसी भी कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। एयर इंडिया के 3 पायलट और चार ग्रुप मेंबर से दिल्ली पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी के पिता श्याम मिश्रा को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग ने लाइफ में यात्रियों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी और गिरफ्तारी का विवरण मांगने के साथ-साथ विमानन कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर 10 जनवरी तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ किसी महिला की लज्जा का अपमान करने, नशे में व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार करने अश्लील हरकत छेड़छाड़ और विमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.