जिला ब्यूरो राहुल सिंह चौहान
संदला ,सलवा – ग्राम पंचायत सलवा के मजरा खाकरिघाट, सितरीपाडा गांवो का एसडीएम. राहुल चौहान द्वारा माही नदी के पानी छोड़े जाने से बर्बाद हुई फसलों का एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया पिछले दिनों अतिवृष्टि हुई जिससे माही नदी डेम पूरा भर जाने से माही डैम के 7 गेट खोले गए थे जिसमें माही डैम के नीचे के गांव के खेतों में माही डैम से छोड़े गए पानी से खकरिघाट,सितरिपाड़ा के किसानों के खेत की फैसले पानी में बह गई जिसका निरीक्षण आज बुधवार को एस.डी.एम. राहुल चौहान, एस.डी.ओ. विशिष्ट लाबरिया द्वारा निरीक्षण किया गया और वहीं गांव में शौचालय नहीं होने से सरपंच सचिव को फटकार भी लगाई और गांव में बने शौचालयों की जानकारी भी मांगी वहीं एसडीएम राहुल चौहान द्वारा बताया गया कि जो माही डेम के पानी से बर्बाद हई फसलों का निरीक्षण दलों को सर्वे का बोला गया है और यह निर्देश भी दिए हैं कि सर्वे करते समय किसानों को साथ में रखकर सर्वे किया जाए और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह, कालु बना , सरपंच प्रतिनिधि शोभाराम औसारी, सहायक सचिव सचिन मेड़ा, कमल सिंह भाटी सहित किसान और ग्रामीण जन उपस्थित थे
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.