सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर नगर में स्थित अभिभाषक‍ अजय मंडलोई के सुने मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार इस पूरे मामले को लेकर पुलिस बहुत समय से आरोपियों की तलाश में थी पुलिस ने अभी एक आरोपी महेंद्र पिता भुवानसिंह निवासी ग्राम छटवानी थाना टांडा को गिरफ्तार करते हुए 2 लाख रुपए नगदी आभूषण सहित घटना में उपयोग किए गए हथियारों को जप्त किया है
दरअसल सरदारपुर के मुख्य मार्ग पर कॉरपोरेशन बैंक के पास में अजय मंडलोई अभिभाषक का मकान बना हुआ है वकील अपने बेटे से मिलने के लिए पुणे गए हुए थे घटना दिनांक 13 व 14 अक्टूंबर 2022 की मध्य राञि को बदमाश दरवाजा तोडकर सुने मकान में घुसे व अलमारियों के ताले तोडकर 23 लाख 36 हजार रुपए नगदी सहित सोने व चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे सरदारपुर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच एसपी आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी रामसिंह मेडा के निर्देशन में शुरु की गई जांच के दौरान पुलिस को कुछ लोगों पर शंका हुई शंकर के माध्यम से उनसे पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान हो पाई पुलिस द्वारा अभी एक आरोपी महेंद्रसिंह पिता भुवानसिंह ग्राम छटवानी थाना टांडा को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके साथी करण पिता मनोहर भाभर निवासी खनीआम्बा थाना टांडा, अर्जुन पिता मनोहर भाभर निवासी खनीआम्बा थाना टांडा, लाला उर्फ वसीम पिता मुख्यतर शाह निवासी सरदारपुर, रमेश पिता नरसिंह चौहान निवासी पिपलदिया थाना टांडा अभी फरार है

इस पूरे मामले को उजागर करने में उनि जगदीश निनामा, सउनि मनोज परमार, दयाराम भूरिया, प्रआर मोहनसिंह, आरक्षक रमेश नायक, प्रताप व सायबर टीम के प्रशांत सिंह चौहान व आदर्श का महत्वपूर्ण योगदान रहा


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock