मेरठ। मेरठ जनपद में सरकारी विभागों एवं विभिन्न संस्थाओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त कैंप कार्यालय पर मंडलायुक्त श्रीमती शैलजा जी ने ध्वजारोहण किया। गांधी आश्रम से शहीद स्मारक पार्क प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भाग लिया। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया गया इसके पश्चात ध्वजारोहण और तत्पश्चात राष्ट्रगीत राष्ट्रगान गाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण करते हुए जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के द्वारा देशभक्ति गाने पर अद्भुत प्रस्तुति पेश की गई

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भाग लिया। 74 वें गणतंत्र दिवस की परेड के उपरांत सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मेडल प्रशंसा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एडीजी जोन मेरठ द्वारा जोनल कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को हराकर सलामी दी गई एवं उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण कराया गया। नगर निगम कार्यालय पर नगर आयुक्त द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम एवं द ग्रोइंग पीपल संस्था के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता विशाल रैली का आयोजन भी किया जिसका उद्घाटन नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने किया।

74वे गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी ने झंडारोहण किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, आदित्य प्रकाश शर्मा,धूम सिंह गुजर्र,रंजन शर्मा,सतीश शर्मा,विनोद मोघा,हनीफ कुरैशी,नवनीत नागर, मोहिउद्दीन गुडू, चो0 शमशुद्दीन,महेन्द्र गुजर्र, रविन्द्र सिंह,रोबिन नाथ गोलू,नईम राणा,यासर सैफी, अनिल अरोड़ा,ठा0 सुरेन्द्र सिंह, फुरकान अंसारी,संजीदा बेगम,नगमा,सुनीता मंडल,डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा,डॉ प्रभात गौतम,आदि उपस्थित थे।

समर्पित समाज सेवा संस्था द्वारा इंदिरा कॉलोनी बागपत रोड पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टीपी नगर थाना प्रभारी संत शरण सिंह ने भाग लिया और ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्था की पूरी टीम मौजूद रही संस्था के अध्यक्ष बंटी कुमार राकेश गुप्ता भगत जी सफीक अहमद नीरज लक्की शर्मा अंजू यशोदा मोनिका मीनाक्षी नितिन यादव विक्की गोविंद मोहित श्री चंद्रशेखर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock